जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए युवा (सफलता की कहानी) गत एक माह से हर संभव कर रहे लोगों की मदद!

Youth who have come forward to help needy people (success story) Help people doing everything possible since last one month!
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए युवा (सफलता की कहानी) गत एक माह से हर संभव कर रहे लोगों की मदद!
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए युवा (सफलता की कहानी) गत एक माह से हर संभव कर रहे लोगों की मदद!

डिजिटल डेस्क | रीवा में इन दिनों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए युवाओं की एक टोली भ्रमण कर रही है जिसमें तकरीबन आधा सैकड़ा युवाओं का समूह है जिनके द्वारा गांव-गांव नगर और शहर का भ्रमण कर गरीब बेसहारा लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जाती है। जरूरतमंद को राशन का पैकेट दिया जाता है तो वही परेशान लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने तक की व्यवस्थाए की जाती है। युवाओं की इस टोली ने अपने समूह का नाम रख लिया है युवा एकता परिषद जिनके द्वारा विगत एक माह से लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों को जागरूक करने के साथ ही जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने वालों की फेहरिस्त कितनी भी लंबी हो मगर किसी भी दौड़ में जब तक युवाओं का साथ नहीं मिलता कार्य अधूरा सा लगता है क्योंकि यह युवा ही है जो आने वाले समय में देश को नई दिशा दे सकते हैं।

ऐसे में इस संकट काल में लोगों का मसीहा बन युवाओं की एक टोली जिले के गांव-गांव और नगर-शहर का भ्रमण कर रही है जिसके बाद इन युवाओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें गरीब बेसहारा व्यक्ति को इन युवाओं के द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाती है तथा यह युवा किसी को कच्चे राशन का पैकेट तो कहीं भोजन के पके हुए पैकेट वितरण करके लोगों की मदद कर रहे हैं।

इस संकट काल में मदद के लिए लगातार लोगों का साथ मिल रहा है। ऐसे में युवा एकता परिषद के बैनर तले तकरीबन आधा सैकड़ा युवाओं की इस टोली ने मानवता की एक अलग ही मिसाल पेश की है जिसमें युवाओं द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है। 

Created On :   13 May 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story