युवक ने हेयर डाई पीकर की आत्महत्या की कोशिश, बनाया वीडियो
डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट में मारपीट के आरोपी मिथलेश पुत्र बोधी लाल धोबी 20 वर्ष, निवासी चौबेपुर ने हेयर डाई पीकर आत्महत्या की कोशिश करने के साथ ही मोबाइल पर वीडियो बनाया, जिसमें उसने नगर परिषद के वार्ड-13 की महिला पार्षद नीतू बसोर के पति राजेश बसोर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत उपचार के लिए जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
क्या है वीडियो में:-
बुधवार दोपहर को चौबेपुर में सड़क के किनारे बैठकर मिथलेश ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकार्ड किया, जिसमें उसने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 13 का पार्षद पति रोजाना लड़कों को शराब पिलाता है। उसका मोबाइल चोरी हो गया तो मुझे बेकसूर फंसा रहा है। लाइव वीडियो में मिथलेश ने आरोप लगाया कि पार्षद पति ने मुझे मारा और मेरे घर पुलिस भेज रहा है। सोने की 40 तोले की चेन और 40 हजार रुपए नकद तुमने मुझसे छीन लिए हैं, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। यह कहकर सिसकते हुए प्लास्टिक के डिब्बे में डाई घोला और गटक गया। खुद का वीडियो भी बनाता रहा। उसने एक व्यक्ति से कहा... ले पिंटू... जब मैं मर जाऊं तो यह वीडियो.... इतना कहते ही वीडियो समाप्त हो जाता है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
2 दिन पहले पार्षद पति से हुआ था विवाद:-
वहीं इस मामले में चित्रकूट के एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब थाना प्रभारी एचएल मिश्रा से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि दो दिन पहले मिथलेश और पार्षद पति राजेश बसोर के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद राजेश ने थाने आकर मिथलेश और उसके दो साथियों पर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मोबाइल गिर जाने का भी उल्लेख किया था। उक्त आवेदन की जांच की जा रही है। संभवत: थाने में शिकायत की खबर लगने से घबराकर युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है।
Created On :   16 Feb 2023 4:03 PM IST