राष्ट्रीय: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमृतसर में बाजार बंद

अमृतसर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर में आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर तरफ इस हमले को लेकर लोग विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अमृतसर में भी रोष और बाजार बंद का माहौल देखने को मिला।
हिंदू संगठन, शिवसेना और अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर शहर को पूर्ण रूप से बंद रखने की घोषणा की गई, जिसका व्यापक असर खासकर हाल बाजार में देखने को मिला, जहां सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर नागरिक इस हमले को लेकर गहरी चिंता और दुख व्यक्त कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह केवल एक शहर की नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं का मामला है। कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए। कहीं पर कैंडल मार्च निकाले गए तो कहीं पर मौन व्रत और धरनों के जरिए अपना आक्रोश जताया गया।
यशकर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए हालिया हमले के बाद अमृतसर में होलसेल मार्केट ने सभी दुकानें बंद करने का फैसला लिया। बीती रात शिवसेना के नेताओं ने भी इस बंद का समर्थन करने की घोषणा की थी। आज दुकानें बंद हैं और ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे पूरा पंजाब बंद की ओर बढ़ रहा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इस घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा है और वे लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए और लोगों ने विरोध दर्ज कराया। कई प्रदेशों में व्यापारी जगत के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर हमले का विरोध दर्ज करा रहे हैं।
बाजार में इस आतंकी हमले के विरोध में ऐसा ही बंद भोपाल शहर में भी देखने के लिए मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 12:45 PM IST