गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ा रहा युवक               

young man teaching poor students for free
गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ा रहा युवक               
चंद्रपुर गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ा रहा युवक               

डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। वर्तमान में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। स्कूल, कालेज की बजाय निजी कोचिंग क्लासेस की ओर से विद्यार्थी और उनके अभिभावकों का रुझान बढ़ता जा रहा है। क्योंकि काेचिंग सेंटर वाले सफलता प्राप्त विद्यार्थियों के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर पर प्रतिवर्ष लाखों का खर्च करते हैं और इसकी भरपाई विद्यार्थियों से करते हैं। लेकिन वरोरा तहसील के उखर्डा निवासी युवा अभिजीत कुडे ग्रीष्मकालीन अवकाश में दौरान एक मंदिर में आंगनवाड़ी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को उनके विषय और प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हंै। उसके इस कार्य की तहसील भर में सराहना हो रही है। तहसील के छोटे से गांव उखर्डा निवासी सुशिक्षित और समाजसेवा का दायित्व निभाते हुए अभिजीत कुडे ने गांव के मंदिर में आंगनवाड़ी से कक्षा 8वीं तक के 54 विद्यार्थियों को इंग्लिश, मराठी, व्याकरण, गणित और अन्य युवाओं की मदद से प्रतियोगिता परीक्षा की शिक्षा दे रहे हैं। 

शिक्षा में रुचि रखने वाला अभिजित कुडे गांव के बच्चों को सिखाने और बड़ा कर  उज्ज्वल भविष्य की कोशिश कर रहा है। लाकडाउन के समय पर जब सभी शाला बंद थी तो उखर्डा के मंदिर में शाला शुरू कर विद्यार्थियों को ज्ञान दे रहा था। क्योंकि शहरी विद्यार्थी तो कम्प्यूटर, मोबाइल की सहायता से आनलाइन क्लासेस कर अपना पाठ्यक्रम पूरा   कर रहे थे। अब परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, तो बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हैं। अभिजीत कुडे ने अपना जीवन अच्छे काम के लिए लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने गांव के हनुमान मंदिर में आंगनवाड़ी से आठवीं कक्षा तक के 54 विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कक्षाएं शुरू की हैं। अभिजीत कुडे ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार की मैदानी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जहां कोचिंग सेंटर हर महीने हजारों की फीस वसूल करते हैं। वहीं गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए नि:शुल्क ट्यूशन कक्षा शुरू कर सेवा दे रहा है। वरोरा तहसील में यह पहला प्रयोग है जिसकी सराहना हो रही है।
 

Created On :   25 April 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story