विश्व क्षय दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। विश्व क्षय दिवस पर सामुदायिक स्वास्वथ्य केन्द्र पवई मेंं कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.एम.एल.चौधरी द्वारा कहा गया कि टीबी लाइलाज बीमारी नही है उन्होने टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को लगातार दो सप्ताह से खांसी आ रही हो,लगातार बुखार आ रहा हो,भूख नही लग रही हो,वजन कम हो रहा है तो इन लक्षणों वाले व्यक्तियों को टीबी की बीमारी हो सकती है। उक्त लक्षण वाले मरीजो को टीबी की जांच कराना चाहिए और जांच में टीबी की पुष्टि होने पर डाटस कार्यक्रम के तहत जो दवायें है उन्हे नियमित रूप से चिकित्सीय सलाह के अनुसार लेना चाहिए। दवाओं से टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है डॉ.चौधरी ने बताया कि बीमारी से डरने की जरूरत नही है।
समुचित रूप से इलाज कराना जरूरी है उन्होने कहा कि टीबी को लेकर जो भ्रांतियां है वह जागरूकता से दूर होगी और २०२५ तक देश को टीबी मुक्त करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह पूरा होगा। आयोजित कार्यशाला मेंं मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री अरूण नगायच उपस्थित थे। कार्यशाला में लैब टेक्नीशियन प्रमोद नगायच ने बताया कि टीबी की जांच, उपचार एवं दवायें पूरी तरह से नि:शुल्क है। उपचार के दौरान मरीज को पौष्टिक खाना भी जरूरी हो जाता है इसके लिए निक्षय पोषण परियोजन के अंतर्गत टीबी पुष्ट मरीजों को उपचार अवधि के दौरान ५०० रूपए की राशि प्रति माह उनके आधार लिंक बैंक खातें में प्रदान की जाती है। लैब टेक्नीशियन विजय तिवारी ने कार्यशाला में बताया कि देश में हर साल ०४ हजार व्यक्तियों की मौत टीबी की बीमारी की वजह से होती है। इसकी वजह यह है क टीबी से संक्रमित मरीज समय पर जांच उपचार नही करवाते,दवाओं का चिकित्सीय सलाह अनुसार नियमित रूप से सेवन नही करते। टीबी को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। वर्तमान समय में टीबी का पूरी तरह से उपचार संभव है। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शोभित गौतम, डॉ. पी.के. नायक, मलेरिया इंस्पेक्टर अंगद सिंह, नृपेंद्र सिंह,आनंद विजय सिंह, अमित खरे, बी.पी.एम रामशरण तिवारी, राजेंद्र रैकवार, स्टाफ नर्स, सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।
Created On :   25 March 2023 12:14 PM IST