अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए परिवार सहित अनशन पर बैठी महिला

Woman sitting on hunger strike along with family for job on compassionate grounds
अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए परिवार सहित अनशन पर बैठी महिला
चंद्रपुर अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए परिवार सहित अनशन पर बैठी महिला

डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)। सेवा काल मे पति की मौत होने पर सरकारी निर्णय के अनुसार परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा तत्व पर नौकरी दी जाए इसी मांग को लेकर मृतक के परिवार ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ नौकरी की मांग को लेकर महाराष्ट्र दिवस  से आमरण अनशन शुरू किया है। बताया गया कि शिक्षण प्रसारक मंडल तहत मूल के नवभारत कन्या विद्यालय में सिपाही पद पर कार्यरत मुनीम सिडाम का 24 अगस्त 2017 को निधन हुआ। शासन निर्णय के अनुसार किसी भी कर्मियों का सेवाकाल के दौरान निधन होने पर उसके परिवार के किसी भी सदस्य को अनुकंपा तत्व पर नौकरी दी जाती है। उसी आधार पर मृतक मुनीम सिडाम की पत्नी हर्षकला ने अनुकंपा तत्व पर नौकरी मिलने हेतु शिक्षण प्रसारक मंडल के पदाधिकारी तथा शिक्षाधिकारी से निवेदन किया। लेकिन अब तक इस संबंध में मंडल ने किसी भी प्रकार का फैसला लिया नहीं है। बढ़ती महंगाई में परिवार का गुजारा कैसे करें, यह चिंता मृतक की पत्नी के समक्ष बनी है। इसीलिए अंततः 1 मई महाराष्ट्र दिवस से विद्यालय के सामने ही मृतक की पत्नी, पुत्र तथा पुत्री ने आमरण अनशन आरंभ किया है। कहा गया है कि शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा चलाई जा रही पाठशालाओं में स्थान रिक्त पड़े हैं, फिर भी अनुकंपा तत्व पर नौकरी न देने का आरोप मृतक की पत्नी ने किया है। 1 माह के भीतर यह मांग पूरी ना होने पर कठोर आंदोलन करने के बारे में परिवार के लोगों ने बताया है।
 

Created On :   3 May 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story