महिला ने तीन बेटियों को एक साथ दिया जन्म, मां-बेटियां स्वस्थ, सिम्स की स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

Woman gave birth to three daughters together, mother and daughters are healthy, Sims team of gynecologists made safe delivery
महिला ने तीन बेटियों को एक साथ दिया जन्म, मां-बेटियां स्वस्थ, सिम्स की स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव
मध्य प्रदेश महिला ने तीन बेटियों को एक साथ दिया जन्म, मां-बेटियां स्वस्थ, सिम्स की स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में सोमवार सुबह एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। महिला और तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है, हालांकि एहतियात के तौर पर तीनों बच्चियों को एसएनसीयू में शिफ्ट कराया गया है। पेशे से मजदूरी करने वाले पिता व परिवार के अन्य सदस्य एक साथ तीन बेटियों के आने से काफी खुश है। मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने महिला का सीजर कराया है।

परासिया के ग्राम ढाला निवासी २७ वर्षीय गनेशी पति रामेश्वर मरकाम को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह लगभग ८.३० बजे चिकित्सकों की टीम ने आठ माह की गर्भवती गनेशी का सुरक्षित प्रसव कराया। गनेशी ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। प्रसव के पश्चात मां और बेटियां स्वस्थ है। एक बेटी का वजह १ किलो ४५० ग्राम, दूसरी का वजन १ किलो ५०० ग्राम और तीसरी बेटी का वजन १ किलो ७०० ग्राम है। एहतियात के तौर पर बच्चियों को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।

इस टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

गनेशी का सुरक्षित प्रसव कराने वाली टीम में मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.निधि नर्रे कुड़ापे, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.सोनाली त्रिपाठी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अंशुल लाम्बा, स्टाफ नर्स सुधा, प्रियंका और कविता शामिल थी।

Created On :   28 Feb 2023 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story