गड़चिरोली के वनों में फिर होगा वन्यजीवों का दीदार

Wildlife will be seen again in the forests of Gadchiroli
गड़चिरोली के वनों में फिर होगा वन्यजीवों का दीदार
जंगल सफारी शुरू गड़चिरोली के वनों में फिर होगा वन्यजीवों का दीदार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम गुरवला के जंगल परिसर में गड़चिरोली वनविभाग द्वारा शुरू की गई गुरवला नेचर सफारी बारिश के कारण पूरे चार महीने तक बंद रखी गई थी। वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में इस जंगल सफारी में वन्यजीवों की संख्या भी बढ़ने से  25 नवंबर से वनविभाग ने एक बार फिर गुरवला की नेचर सफारी शुरू कर दी है। पिछले अनेक दिनों से वन्यप्रेमियों समेत पर्यटक इस सफारी के शुरू होने का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।आखिरकार पर्यटकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब सभी पर्यटकों समेत आम नागरिक इस सफारी में वन्यजीवों के दीदार का लुत्फ उठा सकेंगे। गड़चिरोली के वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर और विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को इस सफारी का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

बता दें कि, प्राकृतिक पर्यटन स्थल का विकास करने और वन पर्यटन से स्थानीय स्तर पर रोजगार का निर्माण करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर गत वर्ष गड़चिरोली वनविभाग ने गुरवला नेचर सफारी शुरू की थी। 52 किमी के दायरे में फैले इस जंगल सफारी में विभिन्न प्रकार के वन्यजीव उपलब्ध होने से शुरुआती दौर से ही पर्यटकों ने इस सफारी को पसंद किया। मात्र बारिश के दिन शुरू होने के कारण चार महीनों के लिए इस सफारी को बंद कर दिया गया। इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा की रात काे वनविभाग ने इस सफारी में वन्यजीवों का भरपूर दीदार भी किया था। इसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों समेत वन्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया था। वनविभाग के अनुसार गुरवला के जंगल में बाघ समेत तेंदुआ, भालू, जंगली सुअर, हिरण, चीतल, खरगोश, नीलगाय समेत अन्य प्रकार के वन्यजीवों का संचार है। इन्हीं वन्यजीवों को देखने यहां पर्यटकों की भीड़ होती है। चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा की तर्ज पर गड़चिरोली वनविभाग ने गुरवला नेचर सफारी शुरू की है। इस सफारी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

गुरवला और हीरापुर की वन प्रबंधन समिति के माध्यम से इस नेचर सफारी का संचालन किया जाता है। इसके लिए वन कर्मचारियों समेत गाइड्स को तैनात किया गया है। वनविभाग ने पर्यटकों के लिए 2 वाहन भी यहां उपलब्ध कराए हंै। शुक्रवार को वनसंरक्षक डा. मानकर के हाथों एक बार फिर इस सफारी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में गड़चिरोली के उपवनसंरक्षक मिलिश दत्त शर्मा, सहायक वनसंरक्षक सोनल भडके, वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद पेंदाम, गुरवला की सरपंच दर्शना भोपये, उपसरपंच प्रकाश बांबोले, गुरवला वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निलेश गेडाम, हीरापुर वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मेश्राम, छाया बांबोले, रमेश तुरे, नवयुग विद्यालय के शिक्षक रायपुरे आदि समेत ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ गुरवला के क्षेत्र सहायक विजय जनबंधु, वनरक्षक गुरु वाढई, दुर्गमवार, प्रियंका रायपुरे समेत अन्य कर्मचारियों ने परिश्रम किया। 
 

Created On :   26 Nov 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story