- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- 22 मई को 32 केंद्रों पर होगा...
22 मई को 32 केंद्रों पर होगा टीकाकरण 18 प्लस आयु के नागरिकों का 12 केन्द्रो पर लगाई जाएगी वैक्सीन!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22 मई को जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण 12 केन्द्रो पर कमशः शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय होशंगाबाद एवं शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय इटारसी आर.एन.ए. उत्कृष्ट स्कूल पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय बाल उ.मा. विद्यालय डोलरिया. एस.जे. एल. स्कूल सोहागपुर, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरीहरचंद, शासकीय एम स्कूल जनानी, शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल सुखतवा, शासकीय कन्या स्कूल शिवपुर में किया जायेगा।
इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर एवं फंट लाईन वर्कर, एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहीयो को 20 केन्द्रो पर कोविशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज का टीकाकरण शासकीय एस.एन.जी. उ.मा.विद्यालय होशंगाबाद, यूपी. एच.सी. मालाखेड़ी, ग्वालटोली, शासकीय कन्या उ.मा. स्कल इटारसी, इटारसी, यूपीएससी नाला मोहल्ला इटारसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पथरोटा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा, शासकीय नेहरू मेमोरियल उ.मा.स्कूल सिवनी मालवा, मंगल भवन स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कष्ट स्कूल बाबई. आर.एन.ए. स्कूल पिपरिया शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी प्राथमिक शाला डूमर, शासकीय बालक उ.मा. स्कूल डोलरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र निमसाड़िया केन्ट स्कूल पचमढ़ी में किया जायेगा।
18 प्लस आयु के नागरिक कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00AM से 11:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in के माध्यम से पंजीयन करें एवं टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00AM से 11:00 AM बजे से पुन: लॉगिन कर केन्द्र चयन करने हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें। डॉ. दिनेश कौशल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद ने 18 प्लस आयु के नागरिकों से कहा कि इस दिये गये निर्धारित समय पर ओनलाईन बुकिंग करके अपना स्लॉट बुक करावे एवं नजदीक के सत्रों पर जाकर अवश्य टीकाकरण करवाये।
Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST