12 जनवरी को व्यापक स्तर आयोजित होगा रोजगार मेला रोजगार मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

Employment fair will be organized at a wide level on January 12.
12 जनवरी को व्यापक स्तर आयोजित होगा रोजगार मेला रोजगार मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
होशंगाबाद 12 जनवरी को व्यापक स्तर आयोजित होगा रोजगार मेला रोजगार मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

डिजिटल डेस्क , होशंगाबाद । जिले में 12 जनवरी 2022 को व्यापक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराएं जायेंगे। साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित रोजगारमूलक योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 12 जनवरी को होशंगाबाद, सिवनीमालवा, सोहागपुर और पिपरिया में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय रोजगार मेला होशंगाबाद में आयोजित होगा, जहां प्रभारी मंत्री श्री सिंह हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं का हितलाभ वितरित करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने बैठक में सभी स्वरोजगार संबंधी विभागों को निर्देशित किया कि वे बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत कराएं। सभी बैंकर्स को विभागों द्वारा प्रेषित प्रकरणों में शीघ्र स्वीकृति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री सरियाम ने कहा कि रोजगार मेले का विशेष रुप से महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को लाभ मिले। उन्होंने रोजगार मेले की सभी पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Created On :   5 Jan 2022 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story