- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत...
जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी 10980 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा का टीका!
By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2021 12:10 PM IST
कोविड टीकाकरण जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी 10980 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा का टीका!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड टीकाकरण कार्य सतत जारी है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 27 अक्टूबर बुधवार को 158 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 प्लस आयु के नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 545, बाबई में 1216, इटारसी में 1528, पिपरिया में 1556, सोहागपुर में 1027, बनखेड़ी में 1034, डोलरिया 850, सुखतवा में 677 और सिवनीमालवा में 2547 इस प्रकार कुल 10980 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया गया, जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।
Created On :   28 Oct 2021 4:52 PM IST
Next Story