नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संपूर्ण देश में नवसाक्षरों की परीक्षा सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संपूर्ण देश में 19 मार्च दिन रविवार को एक साथ नवसाक्षरों की परीक्षा संपन्न हुई। इसी तारतम्य में पवई विकासखंड में एसडीएम श्रीमती भारती मिश्रा के निर्देशन में पवई विकासखंड में 13 जन शिक्षा केंद्र के 203 परीक्षा केंद्रों में 2992 महिला एवं पुरुष नवसाक्षरों की परीक्षा संपन्न हुई। बीआरसीसी डॉ. अरविंद सिंह से जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड में अलग-अलग टीमों द्वारा परीक्षा की निगरानी की गई। पवई ब्लाक में बीआरसीसी के द्वारा गठित टीम में विकासखंड समन्वयक, सह समन्वयक एवं सभी समन्वयक द्वारा अपने-अपने जन शिक्षा केंद्र में सामग्री वितरण एवं परीक्षा पूर्व तैयारी पहले ही कर ली गई थी। परीक्षा में पहुंचे नवसाक्षरों का नोडल प्रधानाध्यापक एवं अक्षर साथियों द्वारा फूल-मालाओं एवं रोरी तिलक लगाकर सभी का सम्मान किया गया।
बीआरसीसी पवई ने लगाई चौपाल
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बीआरसीसी पवई डॉ. अरविंद सिंह द्वारा माध्यमिक शाला नारायणपुरा में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में परीक्षार्थियों के बीच बैठकर चौपाल लगाई गई। नवसाक्षरों को भारत में चल रहे सामाजिक चेतना केंद्रों तथा शिक्षा का महत्व एवं सरकार के उद्देश्यों को बताया गया। माध्यमिक शाला नारायणपुरा में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक सतानंद पाठक, रमेश प्रजापति, समन्वयक मुकेश पाठक, सह समन्वयक साक्षरता एवं अक्षर साथी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   20 March 2023 11:27 AM IST