शिक्षक को ट्रक ने उड़ाया, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

Truck blew teacher, helmet could not save even life
शिक्षक को ट्रक ने उड़ाया, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
शिक्षक को ट्रक ने उड़ाया, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परीक्षा की जिम्मेदारी पूरी कर घर लौटते समय सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना  दाभा टोल नाका के समीप हुई। मृतक फ्रेंड्स कॉलोनी, गिट्टीखदान निवासी अरविंद जाने (45) प्रगति कन्या हाईस्कूल में कार्यरत थे। कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए स्कूल में सेंटर मिला है। पेपर होने के बाद काटोल बायपास होते अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच-31, ई- 8240 से घर लौटते समय दाभा टोल नाके के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-11, जीबी- 5366 ने टक्कर मारी, पीछे के चक्के की चपेट में आने से उसके सिर व कमर में चोट  लगने से अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यदर्शियों ने बताया कि, अरविंद ने हेलमेट पहना हुआ था, बावजूद इसके सिर पर गंभीर चोट आई, हालांकि हादसे में उनकी दोपहिया को एक खरोच तक नहीं आई। हादसे के बाद नागरिक अरविंद को वाड़ी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी गिट्टीखदान पुलिस को दी गई। यातायात विभाग व गिट्टीखदान पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर टू व्हीलर व ट्रक को कब्जे  में लिया और अरविंद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शिक्षकों में शोक की लहर
प्रगति कन्या हाईस्कूल के शिक्षकों को घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक अर्चना पारधी, गोहने, धनराज पारधी, शरणागत आदि मौके पर पहुंचे। अरविंद की पत्नी भी किसी स्कूल में शिक्षिका है। एक अच्छा शिक्षक खोने का दुःख प्रगति कन्या हाईस्कूल के शिक्षकों ने जताया।

टोल नाके के सीसीटीवी में घटना कैद
दाभा टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना की पूरी घटना कैद हुई है। जिसके फुटेज पुलिस ने निकाले। घटना की सही जानकारी सीसीटीवी फुटेज से ही पता लग पाएगी।

हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
 सुरक्षा के लिहाज से यातायात विभाग द्वारा हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन कई हादसों में हेलमेट पहनने के बाद भी जान नहीं बच पाती। इस हादसे में अरविंद के हेलमेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। बताया गया कि हेलमेट के कारण ही पीछे से आ रहे ट्रक के हॉर्न आवाज नहीं आई। खबर लिखे जाने तक चालक के नाम का पता नहीं लग पाया, मामला भी दर्ज होना बाकी था।
 

Created On :   6 March 2020 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story