छात्र-छात्राओं को बताए गए यातायात नियम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिसमें दिनांक २५ अप्रैल को बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात पुलिस बल के द्वारा डाईट कालेज के छात्र-छात्राओं को चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम के दौरान सैकडों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। वहीं की गई कार्यवाही में 57 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं 22 बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 25300 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया।
Created On :   26 April 2023 11:27 AM IST