- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- हर विकासखण्ड में आज 15 हजार टीके...
हर विकासखण्ड में आज 15 हजार टीके लगाने का लक्ष्य!
डिजिटल डेस्क | रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिये आज 18 अक्टूबर को टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में दूसरी डोज के पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड में 15 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी बीएमओ इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये कार्ययोजना तैयार करके अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशिक्षण देकर ड¬ूटी लगायें।
सभी टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में टीके लगाने वाले तथा जानकारी दर्ज करने वाले तैनात करें। इसके लिये स्थानीय निकायों का भी सहयोग प्राप्त करें। टीकाकरण सत्रों की जानकारी प्लानिंग शीट पर तैयार करके तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। महाअभियान के लिये निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें।
Created On :   18 Oct 2021 3:07 PM IST