- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- आज 21 मई को 25 टीकाकरण केन्द्रों...
आज 21 मई को 25 टीकाकरण केन्द्रों में होगा टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | रीवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि आज 21 मई को 45 प्लस वालों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय एवं रीवा शहरी क्षेत्र में 25 स्थानों में कोविड का टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड या कोई मान्यता प्राप्त पहचान पत्र ले जाकर स्थल पर ही पंजीयन कराकर टीकाकरण करा सकता है।
उन्होंने बताया कि आज रीवा शहरी क्षेत्र के संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल 03, मेडिकल कालेज (जी-डब्ल्यू 01) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग, रतहरा, संजीवनी क्लीनिक ढ़ेकहा, खैरी नई बस्ती, सिंधु भवन, आयुर्वेदिक कालेज निपनिया में टीकाकरण किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव, गोविंदगढ़ के डिहिया में, हनुमना, जवा, मऊगंज, देवतालाब, ढेरा, शासकीय केजी कन्या छात्रावास नईगढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर एवं चाकघाट में टीकाकरण किया जायेगा।
Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST