अमेरिका में हादसे में तेलुगू राज्यों के तीन छात्रों की मौत

Three students of Telugu states killed in accident in America
अमेरिका में हादसे में तेलुगू राज्यों के तीन छात्रों की मौत
अमेरिका अमेरिका में हादसे में तेलुगू राज्यों के तीन छात्रों की मौत

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलुगू राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तीन छात्रों की अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।कनेक्टिकट राज्य में मंगलवार को एक ट्रक और एक मिनी वैन की टक्कर में तीनों भारतीय छात्रों की मौत हो गई।मृतक के परिजनों तक पहुंची जानकारी के अनुसार, मिनी वैन में आठ लोग सवार थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई।मरने वालों में एक महिला समेत दो तेलंगाना के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा छात्र पड़ोसी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।

मृतकों की पहचान प्रेम कुमार रेड्डी (हैदराबाद), पवनी (वारंगल) और वी. साई नरसिम्हा (पूर्वी गोदावरी) के रूप में हुई है।साईं नरसिम्हा के रिश्तेदारों को उनके दोस्तों से सूचना मिली कि दुर्घटना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण सुबह 5 से 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बीच हुई है।

इसी साल अगस्त में अमेरिका गए 23 वर्षीय साई नरसिम्हा एमएस कर रहे थे। चेन्नई के हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज से उसकी भर्ती एक कंपनी ने की थी। बाद में उसने यह नौकरी छोड़ दी और कनेक्टिकट के एक विश्वविद्यालय में एमएस की पढ़ाई शुरू की।

साई नरसिम्हा की मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता सदमे में हैं। उन्होंने उनसे और परिवार के अन्य सदस्यों से वीडियो कॉल के जरिए दिवाली के दिन बात की थी।उसी गांव के एस. ईश्वर्या भाग्यशाली रहे। उन्हें दुर्घटना में मामूली चोट आई।मृतकों के परिवारों ने केंद्र और तेलुगु राज्यों की सरकारों से अपील की है कि वे शवों को वापस लाने में उनकी मदद करें।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story