महाअभियान में दूसरी डोज का टीका अवश्य लगवाएं - कलेक्टर की अपील!

The second dose must be vaccinated in the campaign - Collectors appeal!
महाअभियान में दूसरी डोज का टीका अवश्य लगवाएं - कलेक्टर की अपील!
महाअभियान महाअभियान में दूसरी डोज का टीका अवश्य लगवाएं - कलेक्टर की अपील!

डिजिटल डेस्क | रीवा जिले में आज 8 दिसम्बर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता से लगायी जायेगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दूसरी डोज के पात्र सभी व्यक्तियों से आठ दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान में टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि दूसरी डोज के पात्र सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। दोनों डोज लगने के बाद ही हम कोरोना से सुरक्षित हो पाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वालेंटियर्स, सामाजिक संगठनों से भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। कलेक्टर ने सभी धर्मगुरूओं से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आमजनता को प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि सभी व्यापारी अपनी दुकान तथा संस्थान में काम करने वाले व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए अवकाश अवश्य दें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पात्र होने पर दूसरी डोज का टीका लगवाकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने आमजनता से भी टीकाकरण कराने की अपील की है।

Created On :   8 Dec 2021 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story