एपीआई को रिश्वत देने का प्रयास करने वाले को जाल बिछाकर दबोचा

The person who tried to bribe API was caught by laying a trap
एपीआई को रिश्वत देने का प्रयास करने वाले को जाल बिछाकर दबोचा
एसीबी ने की कार्रवाई एपीआई को रिश्वत देने का प्रयास करने वाले को जाल बिछाकर दबोचा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  अक्सर सरकारी कर्मियों द्वारा नागरिकों से रिश्वत लेने के मामले सामने आते हैं। लेकिन चंद्रपुर में उलटा ही मामला सामने आया है। आरोपी इंदिरानगर निवासी राशन दुकानदार चंदू रामचंद्र बगले (57) ने उसके खिलाफ चल रही जांच में सहयोग करने सहायक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत का लालच दिखाया लेकिन एपीआई ने इसकी शिकायत एसीबी से कर उसे गिरफ्तार करवा दिया। एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता रामनगर पुलिस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक है। आरोपी बगले के खिलाफ मामला दर्ज है। इस मामले की जांच शिकायतकर्ता कर रहे हैं। ऐसे में उक्त मामले की जांच में सहयोग करने व अदालत ने हाजिरी संबंध में दिए नियम-शर्तों में छूट देने के लिए शिकायतकर्ता को 10 हजार रुपए लेने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन एपीआई को ऐसा करने की इच्छा नहीं थी, जिससे 10 अप्रैल 2023 को बगले के खिलाफ चंद्रपुर एसीबी में शिकायत की। 11 अप्रैल को कार्रवाई दरम्यान चंदू बगले ने उस पर दर्ज अपराध में सहयोग करने व अदालत ने जांच दौरान उपस्थित रहने दिए नियम-शर्तों में छूट पाने शिकायतकर्ता ने एपीआई को 10 हजार रुपए का लालच देकर रिश्वत लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बात स्पष्ट हुई। इसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई के दौरान चंदू बगले को हिरासत में लेकर उस पर रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे, प्रभारी उपअधीक्षक शिल्पा भरडे, पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र गुरनुले, रमेश दूपारे, अरुण हटवार, चांदेकर, वाघमारे, ढेंगले, जांभूलकर, सिडाम, गाडगे, मोहुर्ले, काचोले, सिडाम ने की।  
 

Created On :   12 April 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story