राजनीति: पश्चिम बंगाल राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मिलने अस्पताल पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

पश्चिम बंगाल  राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मिलने अस्पताल पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को सोमवार को सीने में दर्द की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उनसे मुलाकात की और जानकारी दी कि वे अब ठीक हैं।

कोलकाता, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को सोमवार को सीने में दर्द की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उनसे मुलाकात की और जानकारी दी कि वे अब ठीक हैं।

दरअसल, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को सोमवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नियमित चिकित्सा जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनकी हृदय में रुकावट की पहचान की और उन्हें भर्ती करने का फैसला किया। वह फिलहाल दक्षिण कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती हैं।

सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस अब ठीक हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने कोलकाता के कमांड अस्पताल में राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की और अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं कि वे ठीक हो रहे हैं। डॉक्टर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि माननीय राज्यपाल बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।"

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल में राज्यपाल से मुलाकात की थी। कमांड अस्पताल से बाहर आने और पश्चिमी मिदनापुर जिले के सालबोनी में एक थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा, "मैं राज्यपाल के भर्ती होने की खबर सुनकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लेने आई हूं। अब मैं मिदनापुर के लिए रवाना हो रही हूं। जिले में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मैं कल कोलकाता वापस आऊंगी।"

बता दें कि राज्यपाल मुर्शिदाबाद जिले का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद शनिवार रात को ही कोलकाता लौटे थे।

राजभवन के सूत्रों के अनुसार, सोमवार को राज्यपाल अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल आए थे। जांच करने वाले डॉक्टरों ने हृदय में रुकावट का पता लगाया और इसके बाद कोई जोखिम न लेते हुए बोस को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story