जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान तेजी से जारी 12530 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन!

The covid Vaccination Campaign in the district continues rapidly, 12530 citizens got the covid Vaccine!
जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान तेजी से जारी 12530 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन!
जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान तेजी से जारी 12530 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 08 जुलाई 2021 गुरुवार को 12530 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि गुरुवार को 49 टीकाकरण केन्द्रों में 10919 नागरिकों को कोविशील्ड तथा 1611 नागरिकों को कोवेक्सीन का सेकंड डोज लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया होशंगाबाद में 1971, बाबई में 1261, इटारसी में 1900, बनखेड़ी में 1305, पिपरिया में 1319, सोहागपुर में 1372, डोलरिया में 1085, सुखतवा में 1067 और सिवनीमालवा में 1252 नागरिकों को टीका लगाया गया।

उन्‍होने बताया कि शुक्रवार 9 जुलाई को कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। इस दिन नियमित टीकाकरण कार्य होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में सुव्यवस्थित तरीके से टीकाकरण अभियान सतत जारी हैं। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही हैं। समस्त ब्लॉकों में संबंधित एसडीएम एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा भी वैक्सीनेशन केंद्रों का सतत भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही।

Created On :   9 July 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story