वाठोड़ा के खरबी रोड पर चोरों का आतंक, दहशत में आए दुकानदार  

Terror of thieves on Kharbi Road of Wathoda, shopkeepers came in panic
वाठोड़ा के खरबी रोड पर चोरों का आतंक, दहशत में आए दुकानदार  
मामला दर्ज वाठोड़ा के खरबी रोड पर चोरों का आतंक, दहशत में आए दुकानदार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा के खरबी रोड पर एक ही रात में तीन नकाबपोश चोरों ने चार दुकानों के शटर टेढ़ा कर नकदी व अन्य सामान सहित करीब 5 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। चोरों की करतूत कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना को लेकर परिसर के दुकानदारों में काफी दहशत का माहौल बन गया है। चोरों ने सराफा दुकान, मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकान और हार्डवेयर सहित चार दुकानों में चोरी की। वारदात के बाद दो दुकानदारों की शिकायत पर वाठोड़ा थाने की प्रभारी  पुलिस अधिकारी कल्याणी हुमने के मार्गदर्शन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। 

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाट नंबर 10 साईंबाबा नगर खरबी रोड, वाठोड़ा निवासी कांति कारुलाल जैन (42) ने वाठोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर पर ही अरिहंत अनाज भंडार व किराना जनरल दुकान है। गत 28 फरवरी को रात करीब 11.45 से 1 मार्च 2023 को तड़के 3.25 से 5 बजे के दरमियान अज्ञात चोरों ने उनकी दुुकान के शटर को टेढ़ा कर अंदर घुसे। दुकान के गल्ले में रखी उनकी 60 हजार रुपए की सोने की चेन, नकदी 2.20 लाख रुपए सहित करीब 2 लाख 80 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना के दिन वह परिवार के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। रिश्तेदार के घर से लौटने के बाद उनका परिवार सो गया। इस दौरान अज्ञात चोर माल चुरा ले गए। उनकी बस्ती में भाग्यलक्ष्मी   हार्डवेयर नामक दुकान के शटर को नीचे से टेढ़ा कर करीब 3 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।  

मेडिकल स्टोर्स व सराफा दुकान को भी बनाया निशाना  चोरों ने चारों दुकानों में एक ही तरीके से चोरी को अंजाम दिया है। वह   मेडिकल स्टोर्स व सराफा की दुकान का शटर भी नीचे से टेढ़ा कर माल चुरा ले गए। बिल्डिंग नंबर अ- 2 फ्लैट नंबर 205, प्रधानमंत्री आवास योजना खसरा नंबर 62 वाठोड़ा निवासी श्रावण वसंतराव डोंमले की प्लॉट नंबर 28 ब चैतन्येश्वरनगर में  नेहा मेडिकल व निखिल सराफा नामक दुकान है। मेडिकल दुकान के शटर को टेढ़ा कर अज्ञात चोर  करीब 1 लाख 40 हजार रुपए का माल चोर चुराकर ले गए। उनकी मेडिकल दुकान के बगल में निखिल ज्वेलर्स नामक दुकान भी वह चार वर्ष से चला रहे हैं। उनकी सराफा दुकान के शटर को टेढ़ा कर अज्ञात चोर करीब डेढ़ किलो चांदी, 3 तोला सोने के गहने सहित लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से वाठोड़ा पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएंगे। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
 

Created On :   2 March 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story