- Home
- /
- आपूर्ति निरीक्षक और पटवारी रिश्वत...
आपूर्ति निरीक्षक और पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) के गोंदिया की टीम ने 29 जुलाई को रिश्वत मामले में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गोंदिया तहसील कार्यालय के ग्रामीण कक्ष क्र.12 के आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक (श्रेणी-3)पंकज तात्याराव िशंदे को 4 हजार रु. तथा गोंदिया तहसील के ग्राम मुर्री के पटवारी बालाराम मोहनलाल बनोटे को 7 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर गोंदिया तहसील के ग्राम लहीटाेला (पोस्ट पांढराबोड़ी) में सरकारी सस्ते राशन की दुकान है। उसके पिता को कैंसर बीमारी होने के कारण शिकायतकर्ता ने पिता के नाम पर आवंटित शासकीय अनाज की दुकान अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपूर्ति विभाग तहसील कार्यालय गोंदिया में आवेदन किया था तथा 27 जुलाई को तहसील कार्यालय में आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पंकज शिंदे से भेंट की व नियमानुसार सरकारी सस्ते राशन की दुकान अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रु. की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग में की गई। जांच-पड़ताल के बाद एसीबी की टीम ने प्रशासकीय इमारत की पहली मंजिल पर स्थित तहसील कार्यालय गोंदिया ग्रामीण कक्ष क्र. 12 आपूर्ति विभाग में जाल बिछाकर आरोपी को 4 हजार रु. की राशि पंचों के समक्ष स्वीकार करते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसी तरह एसीबी की टीम ने अन्य एक कार्रवाई में गोंदिया तहसील के ग्राम मुर्री में पटवारी के रूप में कार्यरत ग्राम कटंगीकला निवासी बालाराम बनोटे को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 29 जुलाई को सब्जी मंडी गोंदिया में की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम लहीटोला निवासी शिकायतकर्ता अपने मालिक की ओर से अधिकार पत्र के तहत उनका काम देखता था। उनके नाम स्थित प्लाट का फेरफार करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से 8 हजार रु. की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत एलसीबी से की गई थी। शिकायत की जांच पड़ताल के बाद गोंदिया शहर के सब्जी मंडी परिसर में जाल बिछाकर आरोपी को पंचों के समक्ष 7 हजार रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। उपरोक्त दोनों कार्रवाई भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, सहा.उपनिरीक्षक विजय खोब्रागडे, चंद्रकांत करपे, पुलिस हवलदार मिल्कीराम पटले, संजय बोहरे, पुलिस नायक संतोष शेंडे आदि ने की है।
Created On :   30 July 2022 6:28 PM IST