शालाओं में वीडिओ वैन के जरिए विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने किया जा रहा सचेत

Students are being alerted to keep away from drugs through video vans in schools
शालाओं में वीडिओ वैन के जरिए विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने किया जा रहा सचेत
गड़चिरोली शालाओं में वीडिओ वैन के जरिए विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने किया जा रहा सचेत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्य सरकार ने आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब व सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके जिलेभर में शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। वहीं किराना दुकानों समेत पानठेलों में तंबाकू की खुलेआम बिक्री हाे रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने अब वीडियो वैन के माध्यम से शराब व तंबाकूजन्य पदार्थ के सेवन से होनेवाले दुष्परिणाम का वीडियाे दिखाकर जनजागरण किया गया जा रहा है। मंगलवार 10 जनवरी को गड़चिरोली तहसील के धुंडेशिवणी, अमिर्जा, खरपुंडी, बोदली, विश्रामपुर गांव में मुक्तिपथ की ओर से वीडियो वैन के माध्यम से जनजागरण किया गया।
लोगों को नशे से दूर करने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी व पद्मश्री डा. अभय बंग ने 7 वर्ष पूर्व जिले में मुक्तिपथ अभियान आरंभ किया। गांव-गांव में शराब बंदी दल की स्थापना कर शराब की बिक्री पर नकेल कसी गयी। वहीं शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापामार कार्रवाई भी अभियान के माध्यम से की गयी। इस दौरान स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने अब वीडियो वैन के माध्यम से शराब व तंबाकूजन्य पदार्थ के सेवन से होनेवाले दुष्परिणाम का वीडियाे दिखाकर जनजागरण किया गया जा रहा है। मंगलवार 10 जनवरी को गड़चिरोली तहसील के धुंडेशिवणी, अमिर्जा, खरपुंडी, बोदली, विश्रामपुर गांव में मुक्तिपथ की ओर से वीडियो वैन के माध्यम से जनजागरण किया गया। साथ ही शालाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों को तंबाकूजन्य पदार्थ के सेवन से भविष्य में होनेवाले दुष्परिणाम के वीडियो दिखाकर जनजागरण किया जा रहा है। वहीं नशे से दूर रहने का आह्वान  किया जा रहा है।


 

Created On :   11 Jan 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story