नाबालिग बेटी से दुराचार करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार

Stepfather arrested for misbehaving with minor daughter
नाबालिग बेटी से दुराचार करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार
नाबालिग बेटी से दुराचार करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। उमरेड तहसील के गोधनी ग्राम स्थित  सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से लगभग चार माह दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। आरोपी प्रमोद रूपचंद पवार (45) ने अपनी दूसरी पत्नी की बेटी के साथ अपने घर में नवंबर 2019 से 23 फरवरी 2020 तक दुराचार किया। यह जानकारी नाबालिग बेटी ने अपनी मां वर्षा अम्बर जाधव (32), काजली, तहसील हिंगना को दी। इसके बाद बेटी और मां ने उमरेड पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपी प्रमोद पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की। फरियादी वर्षा अम्बर जाधव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (अ) (ब) 2 फ (एन) 506 की सह धारा 4, 6, बाल लैंगिग अ, स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 7 मार्च तक पुलिस रिमांड में रखा गया है। आगे की जांच पुलिस उप-निरीक्षक सोनाली राठोड़ कर रही हैं।

छापा: महुआ शराब सहित 3.92 लाख का माल बरामद
 स्टेट एक्साइज विभाग ने कुही पुलिस के साथ मिलकर चांपा के जंगल में निकाली जा रही महुआ शराब की भट्टियों पर छापा मारा और महुआ शराब, रसायन व अन्य सामग्री सहित 3 लाख 92 हजार रुपए का माल बरामद किया। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी जंगल में भाग गए। होली को देखते हुए जंगल में जगह-जगह अवैध शराब की भट्ठियों पर महुआ शराब बनाई जा रही है। स्टेट एक्साइज विभाग ने पुलिस को साथ लेकर चांपा से दूर जंगल में छापा मारा। जंगल में पेड़ों से घिरे व नाले के समीप महुआ शराब की भट्ठियां लगी हुई थीं। रसायन, गुड़ व अन्य सामग्री डालकर महुआ शराब निकाली जा रही है।

छापा पड़ते ही आरोपी जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस ने 3 लाख 92 हजार का माल बरामद किया। पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार विभाग की छापामार कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब विक्रेताआें में जबरदस्त खलबली मची हुई है। कार्रवाई के बाद महुआ शराब, रसायन व सामग्री वहीं पर नष्ट कर दी गई।स्टेट एक्साइज नागपुर के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन व निरीक्षक सुभाष खरे, सहायक पुलिस निरीक्षक कमलेश सोनटक्के के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक्साइज के उप-निरीक्षक शैलेश अजमिरे, दत्तात्रय वरठी, जवान धवल तिजारे, अमोल जाधव, गजानन राठोड़, भारत थिटे, दिलीप लांजेवार, पवन सावरकर, देवेन्द्र बुटले, गजानन खरे शामिल थे। 

Created On :   6 March 2020 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story