विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं: कैबिनेट मंत्री श्री सिंह

Speed up the implementation of development works: Cabinet Minister Shri Singh
विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं: कैबिनेट मंत्री श्री सिंह
पन्ना विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं: कैबिनेट मंत्री श्री सिंह

डिजिटल डेस्क,पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि विभागीय अधिकारी विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और समय सीमा में कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण और नवीन कार्यों का भूमिपूजन भी समय पर करवाएं। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के अवसर पर यह बात कही। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने प्रेजेन्टेशन के जरिए विकास कार्यों की प्रगति व हितग्राहीमूलक योजनाओं में उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाए। विकास के कोई भी कार्य लंबित न रहें। विभागीय समन्वय व जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने बंगाली परिवारों को पट्टे का स्वामित्व प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएमओ नगर पालिका को तलैया फील्ड मैदान के नये नाम श्री जुगल किशोर जी स्टेडियम का बोर्ड लगवाने और कृषि महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि का सीमांकन करवाने व कब्जा सौंपने के लिए भी निर्देशित किया गया।

उन्होंने रूंझ से पन्ना तक पाइपलाइन नेटवर्क के कार्य, कटरा व खोरा प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली साथ ही सकरिया हवाई पट्टी के टेण्डर कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्राम तारा में साहसिक गतिविधियों के प्रस्तावित केन्द्र के निर्माण के लिए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने को कहा। शहर के मंदिरों में टेम्पल पाथवे निर्माण की कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से 15 जून के पहले सभी अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कर लें। वन-राजस्व विभाग के सीमा विवाद, ललार गांव के विस्थापन, लक्ष्मीपुर के मजरा बरखेडा को राजस्व ग्राम बनाने के संबंध में भू-अभिलेख की टीम को पुन: परीक्षण के निर्देश दिए गए। साथ ही खोरा में महाविद्यालय स्थापना के लिए जमीन आवंटन के संबंध में चर्चा की गई। हाउसिंग बोर्ड द्वारा 2 हेक्टेयर भूमि पर जिला पंचायत के पुनर्घत्वीकरण योजना में जिला पंचायत के नवीन कार्यालय भवन, पटवारी क्वार्टर, नवीन कलेक्टर आवास के निर्माण और संयुक्त कार्यालय भवन में तृतीय मंजिल के प्रस्तावित निर्माण के बारे में भी जानकारी ली।

कुओं-बावडी का करायें सत्यापन

मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि पुराने कुओं व बावडी का पुराने अभिलेख व दस्तावेज से अवलोकन कर सत्यापन करें और ढंकी अथवा बंद कुओं-बावडियों में किसी अप्रत्याशित घटना की रोकथाम के लिए समय पर जरूरी कार्यवाही करें। कुओं की सफाई कार्यों के बारे में जानकारी लेकर नगर में नियमित रूप से स्वच्छता गतिविधियों के आयोजन के लिए कहा। ग्रीष्मकाल में शहर की पेयजल समस्या से निपटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर पानी का स्त्रोत निर्मित करने के लिए निर्देशित किया गया।

10 मई से विद्युत सब स्टेशन का कार्य शुरू होगा

बैठक में जानकारी दी गई कि अजयगढ में प्रस्तावित 220 के.व्ही. के विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य आगामी 10 मई से शुरू होगा। एक सप्ताह में कार्य के भूमिपूजन उपरांत अडानी गु्रप द्वारा सब स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जमीन का आवंटन व सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी अक्टूबर माह तक लगभग 52 करोड रूपए की लागत से सब स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। मंत्री ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, लोक निर्माण विभाग की सडक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लापरवाह ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। अजयगढ में एम्बुलेंस संचालन की बेहतर व्यवस्थाए जल जीवन मिशन के कार्यों, मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता व मीनू अनुसार वितरण, खाद्यान्न वितरण, लाडली बहना योजना और पुलिस विभाग द्वारा चोरी की घटनाओं के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही अमानगंज बायपास में अवरोध दूर करने के निर्देश दिए। शासकीय उचित मूल्य दुकान भखुरी में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने और राशि वसूली के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में डीएफओ पुनीत सोनकर, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   22 April 2023 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story