सोनिया, राहुल समेत सात के लिए अलग कारकेड, अन्य वीवीआईपी के लिए वॉल्वो बस
डिजिटल डेस्क, रायपुर। नवा रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड पर तीन दिन तक चलने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अधिवेशन स्थल पर डोम बनाने का काम चल रहा है। इसमें करीब 14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। बड़े नेताओं के आने-जाने, ठहरने और उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है।
कांग्रेस के सात बड़े वीवीआईपी के लिए अलग-अलग कारकेड की व्यवस्था की गई है जिनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल शामिल हैं। अन्य एआईसीसी और देश के अन्य राज्यों से आने वाले तमाम वीवीआईपी नेताओं के लिए पांच वॉल्वो बसों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोशिश है कि देशभर से आने वाले तमाम पदाधिकारियों को बसों के माध्यम से ही अधिवेशन स्थल तक भेजा जाए। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन बता दें कि 24, 25, 26 फरवरी को नवा रायपुर में प्रस्तावित है।
Created On :   18 Feb 2023 10:22 PM IST