विज्ञान/प्रौद्योगिकी: एयरटेल का एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल विदेशी नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज की भी करेगा अब पहचान

एयरटेल का एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल विदेशी नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज की भी करेगा अब पहचान
भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल को लेकर दो बड़े अपग्रेड की घोषणा की। कंपनी की ओर से पेश नए अपग्रेड यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सुरक्षित रखने में काम आएंगे।

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल को लेकर दो बड़े अपग्रेड की घोषणा की। कंपनी की ओर से पेश नए अपग्रेड यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सुरक्षित रखने में काम आएंगे।

टेलीकॉम कंपनी अब अपने यूजर्स को इंटरनेशनल स्पैम कॉल और एसएमएस मैसेज को लेकर अलर्ट जारी करेगी।

इसके अलावा, यूजर्स को स्पैम अलर्ट उनकी पसंदीदा भारतीय भाषाओं में ही भेजे जाएंगे, ताकि देश भर में अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के लोग कंपनी की ओर से भेजी गई इस तरह की वॉर्निंग को लेकर बिना किसी देरी के तुरंत सचेत हो सकें।

यह नया फीचर हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, पंजाबी और उर्दू सहित दस भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

एयरटेल ने कहा कि भविष्य में कुछ और भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। वर्तमान में, क्षेत्रीय भाषाओं में अलर्ट केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

एयरटेल की ओर से यह कदम स्पैम को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से उठाया गया है।

कंपनी के स्पैम डिटेक्शन टूल की मदद से घरेलू स्तर पर स्पैम को कम करने में मदद मिली है, लेकिन स्पैमर्स अब यूजर्स को निशाना बनाने के लिए विदेशी नेटवर्क का इस्तेमाल भी करने लगे हैं, जिसकी वजह से इंटरनेशनल स्पैम कॉल को लेकर बीते 6 महीनों में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। यह लेटेस्ट अपग्रेड इन नए ट्रेंड को रोकने में मददगार होगा।

बीते साल सितंबर में लॉन्च किए गए एयरटेल एआई पावर्ड टूल ने अब तक 27.5 बिलियन से अधिक स्पैम कॉल्स की पहचान कर बड़ी सफलता हासिल की है, जिसका मतलब है कि यह टूल हर सेकेंड में करीब 1,560 स्पैम कॉल्स की पहचान कर रहा है। टूल के लॉन्च के बाद से ही एयरटेल ग्राहकों ने स्पैम कॉल में 16 प्रतिशत गिरावट का अनुभव किया है।

भारती एयरटेल के मार्केटिंग निदेशक और कनेक्टेड होम्स के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि इन बदलावों को लाने में ग्राहकों की प्रतिक्रिया ने बड़ी भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा, "अब स्पैम टैरिफ इंटरनेशनल सोर्स से आ रहा है, इसलिए हमने तय किया कि हम अपने एआई टूल को विदेशों से आने वाली कॉल और मैसेज पर निगरानी रखने के लिए विस्तारित करें। हम यूजर्स की सहूलियत के लिए इन अलर्ट्स को उन्हीं की क्षेत्रीय भाषा में भेजेंगे।"

ये फीचर्स सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिकली रोलआउट किए जा रहे हैं और इसके लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। यूजर्स को इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story