- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- 07 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड...
07 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा 62 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 07 अगस्त शनिवार को 62 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि शनिवार 07 अगस्त की स्थिति में कोवेक्सीन का 28 दिन पहले गवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज 09 टीकाकरण केन्द्रों में तथा 07 अगस्त की स्थिति में 84 दिन पहले कोविशील्ड का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को 53 केन्द्रों में कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा, अतः ऐसे सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का सेकंड डोज लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। कोवेक्सीन का सेकंड डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 500 ,नगर पंचायत भवन मंगलवारा बाजार बाबई में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा में 100, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 300 , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 200, टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी में 300 जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 300 मंगल भवन सोहागपुर में 300, कन्या शाला सिवनी मालवा में 300 इस प्रकार कुल 2500 नागरिकों को कोवैक्सीन का सेकंड रोज लगाया जाएगा।
कोविशील्ड का सेकंड डोज एनसीडी परिसर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में 400, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी टंकी के पास होशंगाबाद में 500, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 400, प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 200, दाहुदी बौहरा मस्जिद कमेटी हॉल राजा मोहल्ला होशंगाबाद में 200, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन में 500 ,ग्राम पंचायत भवन कोटगांव में 200, ग्राम पंचायत भवन कोडरवाड़ा में 200, ग्राम पंचायत भवन सांगा खेड़ा कला में 300, ग्राम पंचायत भवन सांगा खेड़ा खुर्द में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा तवा में 250, ग्राम पंचायत भवन आरी में 250, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 700, अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 200 ,वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला नन्दन गार्डन पुरानी इटारसी में 400 ,बृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी में 300, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल स्कूल बूढ़ी माता मंदिर इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 200, केसला ब्लाक के अंतर्गत कन्या माध्यमिक शाला सुखतवामें 250,पंचायत भवन केसला में 150, पंचायत भवन पथरौटा में 200 ,माध्यमिक शाला तरोंदा में 200 ,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर हायर सेकंडरी स्कूल बनखेड़ी में 200, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र चाँदोन में 200, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आर एन ए स्कूल पिपरिया में 150, सुभाष स्कूल पिपरिया में 150, गांधी शाला पिपरिया में 150, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस में 150 प्राथमिक शाला सांडिया में 150, उप स्वास्थ्य केंद्र बीजनवाड़ा में 150, प्राथमिक शाला तरौनकला में 100, उप स्वास्थ्य केंद्र खापरखेड़ा में 100, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन निवारी में 200, ग्राम पंचायत ईंसरपुर में 200, ग्राम पंचायत गुरम खेड़ी में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र माछा में 200, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल डोलरिया में 500, शासकीय हाई स्कूल मिसरोद में 500 ,शासकीय हाई स्कूल पांजरा कलाँ में 400, शासकीय हाई स्कूल रामपुर में 400, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, कन्या शाला शिवपुर में 300, पंचायत भवन बाबड़िया भाऊ में 300, पंचायत भवन चौतलाय में 300 ,पंचायत भवन सतवासा में 300, पंचायत भवन खपरिया में 300 इस प्रकार कुल 14500 नागरिकों को कोविशील्ड का सेकंड डोज़ लगाया जाएगा।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीका लगाया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।
Created On :   7 Aug 2021 2:46 PM IST