- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- बीसी, बीएफ ट्रेनिंग के लिए आरसेटी...
बीसी, बीएफ ट्रेनिंग के लिए आरसेटी में रजिस्ट्रेशन शुरू!
डिजिटल डेस्क | राजगढ़ वन जीपी वन बीसी योजना के अंतर्गत जिले में ट्रेनिंग व आई.आई.बी.एफ. सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।इस निशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही उम्मीदवारों को पंचायतों में बैंक मित्र बीसी, बीएफ व्यवसाय सुविधाकर्ता) सहित विभिन्न बैंकों में बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट की नियुक्ति के लिए अनिवार्य आई.आई.बी.एफ. सर्टिफिकेशन एग्जाम भी कराया जाएगा। आरसेटी डायरेक्टर श्री अमृत टोप्पो ने बताया कि प्रशिक्षण का अगला बैच सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए स्वसहायता समूहों से जुड़ीं ग्रामीण महिलाएं व युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन 6 सितंबर 2021 तक आरसेटी कार्यालय संकट मोचन बल्डी, राजगढ़ में जमा करा सकते हैं। श्री टोप्पो ने कहा कि आवेदक को रजिस्ट्रेशन के लिए अपने साथ 5 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, संबंधित स्वसहायता समूह का नाम व समूह का कोड नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधारकार्ड, 10-12 वीं की मार्कशीट, बीपीएल कार्ड या पात्रता पर्ची आदि की फोटो कॉपी के साथ ही असल दस्तावेज लाना होगा। सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ ही ओरिजनल डॉक्युमेंट्स भी लाना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी सत्येंद्र जैन, फैकल्टी आरसेटी (9770827425) व एनआरएलएम अंजू सौलंकी (6261073666)से संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   1 Sept 2021 4:16 PM IST