- Home
- /
- घूसखोर पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया...
घूसखोर पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीमांकन के बदले किसान से की थी पैसे की मांग
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। मध्यप्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद भी घूसखोरी कम नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है। मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के राजस्व विभाग के पटवारी का सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो ग्राम रोझा, सर्किल खुजनेर व जिला राजगढ़ के हल्का पटवारी राजेश खरे का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कह रहा कि पूरे 5 हजार रूपए है, बाकी काम होने के बाद दिया जाएगा।
वहीं पटवारी राजेश खरे पैसा हाथ में लेते हुए कतरा रहे हैं कि हाथ में लेना ठीक नहीं होगा टेबल पर रख दीजिए। बताया जा रहा है कि पटवारी खेत के सीमांकन के बदले घूस मांग रहा था। जिससे किसान परेशान होकर वीडियो बना लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर पटवारी का घूस लेने का वीडियो वायरल होने के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि भास्कर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2022
Created On :   19 April 2022 5:01 PM IST