आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 4 की मौत

Road accident in Andhra Pradesh, 4 killed
आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 4 की मौत
एक ट्रक और मिनीवैन की टक्कर आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 4 की मौत
हाईलाइट
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और एक मिनीवैन की टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए। ये दुर्घटना श्रीकालहस्ती में रेनीगुंटा-नायदुपेटा राजमार्ग पर उस समय हुई जब एक मिनीवैन में सवार 12 लोगों का एक समूह तुर्पु कनुपुरु गांव के मुथ्यालम्मा मंदिर में दर्शन कर अपने पैतृक गांव लौट रहा था।

मिनी वैन श्रीकालहस्ती में अर्धनारीश्वर मंदिर के पास पहुंची तो दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स की तिरुपति के एसवीआर रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया। घायल हुए 4 बच्चों सहित 8 अन्य यात्रियों को शुरू में श्रीकालहस्ती क्षेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में तिरुपति के रुइया अस्पताल में भेज दिया गया।पुलिस ने हाईवे पर टक्कर के कारण लगे ट्रैफिक जाम को वहां से हटवाया। मिनीवैन के गोताखोर के शराब के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story