ग्रीन रीवा अभियान के तहत बेहतर योजना के साथ वृक्षारोपण कराने पर मिलेंगे पुरस्कार!

Rewards will be given for planting trees with better planning under Green Rewa campaign!
ग्रीन रीवा अभियान के तहत बेहतर योजना के साथ वृक्षारोपण कराने पर मिलेंगे पुरस्कार!
ग्रीन रीवा अभियान के तहत बेहतर योजना के साथ वृक्षारोपण कराने पर मिलेंगे पुरस्कार!

डिजिटल डेस्क |  रीवा शहर में सघन वृक्षारोपण कर इसे हरीतिमा युक्त बनाने का अभियान लगातार जारी है। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय परिसरों तथा सड़क के किनारे पौधे लगाये जा रहे हैं। श्री शुक्ल स्वंय भी विभिन्न संस्थाओं में पहुंचकर वृक्षारोपण कर रहे हैं। ग्रीन रीवा अभियान के तहत बेहतर योजना के साथ वृक्षारोपण कराने पर शिक्षण संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन रीवा अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में परिसर की बाउण्ड्री के किनारे कार्ययोजना के अनुसार उपयोगी पौधों का चयन कर बेहतर वृक्षारोपण कराने पर प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 35 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर 15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

श्री शुक्ल ने बताया कि रीवा शहर में 10 से 15 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है इनमें से जो महाविद्यालय या विद्यालय प्लानिंग के साथ उपयुक्त पौधों का चयन कर सुव्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण करायेंगे उन्हें मूल्यांकन समिति की अनुशंसा उपरांत पुरस्कार मिलेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि शिक्षा संस्थाओं में प्लानिंग के साथ पौधारोपण कराने पर संस्था को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

Created On :   26 Jun 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story