प्रदेश मे एक दिन मे सर्वाधिक पूर्ण आवास बनाने का रीवा जिले ने बनाया रिकार्ड (सफलता की कहानी)!

Rewa district has made a record (success story) of making the most complete houses in the state in a day!
प्रदेश मे एक दिन मे सर्वाधिक पूर्ण आवास बनाने का रीवा जिले ने बनाया रिकार्ड (सफलता की कहानी)!
(सफलता की कहानी)! प्रदेश मे एक दिन मे सर्वाधिक पूर्ण आवास बनाने का रीवा जिले ने बनाया रिकार्ड (सफलता की कहानी)!

डिजिटल डेस्क | रीवा कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े के निर्देशन मे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मे एक दिन मे 318 आवास पूर्ण कर रीवा जिले ने प्रदेश मे एक कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश मे जारी सूची अनुसार रीवा जिले मे 318 आवास पूर्ण किए वही दूसरे स्थान पर सागर 211 आवास, और छतरपुर जिले में 180 आवास पूर्ण हुय हैं। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 के आवास पंजीयन मे भी रीवा जिला दूसरे स्थान पर है उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के लिए लगभग 64783 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

जिसके विरूद्ध 35069 हितग्राहियो का पंजीयन किया जा चुका है एवं शेष का इस महीन के अंत तक पंजीयन हो जायेगा। ग्राम पंचायत की बाहरी दीवार मे होगा हितग्राहियो के नाम का लेखन :- आवास योजनान्तर्गत पारदर्शिता के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की बाहरी दीवार मे आवास प्राप्त एवं आवास प्लस मे चिन्हांकित हितग्राहियो के पास का लेखा होगा। साथ ही खाद्यान वितरण की दुकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो मे सूची चस्पा की जाएगी। ताकि हितग्राही किसी के बहकावे मे ना आए। हितग्राही का चयन सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 की सर्वे सूची के आधार पर किया जाता है। जिसके क्रम में कोई बदलाव नहीं हो सकता। हितग्राहियो को धैर्य के साथ अपने क्रम का इन्तजार करना होगा। सहायक सूचना अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल

Created On :   9 Sept 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story