विकास यात्रा के दौरान पवई विधायक हुए बीमार, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उपचार में विलंब के लगे आरोप

Powai MLA fell ill during Vikas Yatra
विकास यात्रा के दौरान पवई विधायक हुए बीमार, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उपचार में विलंब के लगे आरोप
पवई विकास यात्रा के दौरान पवई विधायक हुए बीमार, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उपचार में विलंब के लगे आरोप

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। रविवार की देर रात पवई विधायक प्रहलाद लोधी जो क्षेत्र में विकास यात्रा में गांव-गांव में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ  होने के कारण ऑक्सीजन लगाई गई थी। बताया जाता है कि यह अक्सीजन उपलब्ध कराने में कुछ विलंब हुआ था जिसके कारण विधायक को असुविधा का सामना करना पड़ा था। जिसकी जानकारी लगते ही पन्ना कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पन्ना सहित पूरा प्रशासनिक अमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। विधायक के इलाज में विलंब व ऑक्सीजन न मिलने के कारण आधे घंटे तक परेशान होने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर सोमवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी ने आरोपों को निराधार बताते हुए समुचित इलाज किए जाने की बात की जा रही है। वहीं ऑक्सीजन न मिलने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पवई विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित मुकेश नायक ने भी भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह कैसी विकास यात्रा है जहां विधायक ही इलाज को मोहताज है और पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। वहीं इस संबध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि गत 5 फरवरी को पवई विधायक प्रहलाद लोधी का स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में भर्ती कराया गया था। यहां पहुंचने पर तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही कर सही समय पर उपचार प्रारंभ किया गया। इस संबंध में ऑक्सीजन की कमी व देरी से उपचार शुरू होने के बारे में जो जानकारी फैलाई जा रही है वह पूर्णत: निराधार है। सीएमएचओ ने बताया कि विधायक श्री लोधी को त्वरित रूप से ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर लगाकर ऑक्सीजन दी गई। संस्था में भी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी पवई डॉ. एम.एल. चौधरी ने भी इस मामले में विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा है।

Created On :   7 Feb 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story