Fuel prices: लगातार 11 दिन से पेट्रोल-डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर में तेल का भाव
- 11 दिन से पेट्रोल-डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं
- डीजल के भाव 17 दिनों में 1 रुपए तक गिर चुके हैं
- पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे की गिरावट हुई थी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच आज फिर डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार 11 दिनों से डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में बीते 21 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल के भाव 17 दिनों में 1 रुपए तक गिर चुके हैं। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे की गिरावट हुई थी। वहीं, 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है।
भारत के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली
पेट्रोल- 81.06 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 70.46 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल- 87.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 76.86 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल- 82.59 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 73.99 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल- 84.14 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 75.95 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु
पेट्रोल- 83.69 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 74.63 रुपये प्रति लीटर
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   13 Oct 2020 10:12 AM IST