इलाज दिए बिना इमरजेंसी यूनिट से मरीज को लौटाया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के हालात बदहाल है। रविवार को सर्जिकल ओपीडी बंद होने से एक बुजुर्ग मरीज को बिना इलाज दिए इमरजेंसी यूनिट से भगा दिया गया। परिजन काफी देर तक बुजुर्ग को लेकर अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन बुजुर्ग को इलाज नहीं मिल सका। आखिरकार बिना इलाज के बुजुर्ग को लेकर परिजन लौट गए।
सिहोरा मढक़ा निवासी मुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि उसके दादा ७० वर्षीय नकल चंद्रवंशी के पैर में फोड़ा हो गया है। हालत गंभीर होने पर रविवार को उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे। ओपीडी पर्ची बनाकर वे इमरजेंसी यूनिट पहुंचे तो उन्हें सर्जिकल ओपीडी जाने की सलाह दी गई। रविवार होने की वजह से सर्जिकल ओपीडी बंद थी। जब वे दोबारा इमरजेंसी यूनिट पहुंचे तो उन्हें यहां से भगा दिया गया। बिना इलाज के बुजुर्ग दादा को वापस ले जाना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर को हर मरीज को इलाज देना चाहिए। यदि पेशेंट को बिना इलाज के लौटाया गया है तो डॉक्टर से जवाब मांगा जाएगा। - डॉ.एम के सोनिया, सीएस, जिला अस्पताल
Created On :   30 Jan 2023 7:00 PM IST