- Home
- /
- पंचायत निर्वाचन सम्बंधी मास्टर...
पंचायत निर्वाचन सम्बंधी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजीटल डेस्क,नीमच। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में रविवार को पंचायत निर्वाचन के सन्दर्भ में जिले के सभी मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश पाटीदार ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी की भूमिका के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर डॉ. पाटीदार ने मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के संबंध में जानकारी दी।
प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शामिल हुए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी द्वारा ध्यान देने योग्य बिंदुओं, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर, मतो की गणना, आदि बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
Created On :   13 Dec 2021 3:02 PM IST