रंगपंचमी पर लोगों ने एक-दूसरे को लगाया रंग गुलाल
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। होली रंग गुलाल अबीर का पर्व होलिका दहन से लेकर रंग पंचमी तक मनाया जाता है। यह पांच दिवसीय पर्व होता है। नगर परिषद पवई में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक आमजन व जनप्रतिनिधि ने खूब रंग गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को रंग लगाया एवं रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई और होली से संबंधित गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। नगर के लोक गायकों द्वारा पारंपरिक नगडिया की थाप पर बुंदेलखण्ड में प्रचलित फागों का भी गायन किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे, सीएमओ अरूण श्रीवास्तव, सौरभ रत्नाकर एसडीओपी, नितेश पटेल रेंजर, मधु गुलाब सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, रामअवतार पाठक, मनोज लटोरिया, दीपेंद्र सिंह जिला महामंत्री छोटे राजा सहित समस्त पार्षद, पत्रकारगण सहित आमजन मौजूद रहे।
Created On :   13 March 2023 2:19 PM IST