19 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 52 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!

On August 19, both doses of Covaxin and Covishield will be administered, vaccination will be done at 52 centers!
19 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 52 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
वैक्सीनेशन! 19 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 52 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 19 अगस्त गुरुवार को 16 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 36 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि जिन टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन के डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200 , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 200, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 200, पंचायत भवन मढावन में 200, पंचायत भवन जावली में 200, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में इटारसी में 200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल मिडल स्कूल सोहागपुर में 200 ,शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शोभापुर में 200, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतंर्गत पंचायत भवन दमाडिया में 400, प्राथमिक शाला थुआ में 400, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 400, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आर एन ए स्कूल पिपरिया में 300, गांधी शाला पिपरिया में 300, पंचायत भवन के पास स्कूल हथवांश में 200, इस प्रकार कुल 4000 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा।

कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 200, प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 200, एनसीडी परिसर जिला अस्पताल में 200, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास 200, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर अंबेडकर भवन तहसील के पास बावई में 400, पंचायत भवन बज्जर वाड़ा में 200, आंगनबाड़ी केंद्र झालसार सेठ में 200, पंचायत भवन गनेरा में 200,इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300, केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन रतिबंदर में 200, स्कूल भवन भट्टी में 200, पंचायत भवन मोर पानी में 200, स्कूल भवन खोहरा में 200, माध्यमिक शाला सोनतलाई में 200, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300,पंचायत भवन खमरिया में 200, पंचायत भवन बनवारी में 250,पंचायत भवन भैरोपुर में 250 पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन खैरी कला में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में 250, स्कूल भवन रामपुर टोला में 250, स्कूल भवन उदयपुरा में 250, स्कूल वन राईखेड़ी में 250, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में 250, पंचायत भवन निमोरा में 250, पंचायत भवन रानी गुहान में 250, पंचायत भवन किशनपुर में 250, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन रढाल में 250, स्कूल भवन पांजरा कलाँ में 250 , स्कूल भवन खरखेड़ी में 200, स्कूल भवन पवारखेड़ा में 250, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 300, पंचायत भवन पथाड़ा में 300 ,पंचायत भवन सांटई में 300, पंचायत भवन उराड़ी में 300, इस प्रकार कुल 9000 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

Created On :   19 Aug 2021 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story