पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अंतरराज्यीय चोर 

Notorious interstate thief caught by police
पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अंतरराज्यीय चोर 
चंद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अंतरराज्यीय चोर 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर सहित तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, नागपुर, आदिलाबाद में चेन स्नेचिंग और सेंधमारी करने वाले कुख्यात आरोपी को रामनगर पुलिस थाना के डीबी दल ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर आरोपी से लाखों का माल बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के गुलमोहर कालोनी निवासी नीलम देशपांडे  रात 9 बजे घर जा रही थी। ऐसे में एक व्यक्ति ने पीछे से मोटरसाइकिल से आकर गले से 4.5 ग्राम की सोने की चेन झपटकर भाग गया था। ऐसी ही दूसरी घटना सिस्टर कालोनी के रहमतनगर मार्ग पर सुबह घटी। जहां रंजना उत्तम वैद्य के गले से सुबह 5.30 बजे सफेद रंग के वाहन पर सवार होकर एक व्यक्ति ने गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया।  यह दोनों घटनाओं की शिकायत रामनगर पुलिस थाना में दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसआई राजेश मुले ने डीबी दल के एपीआई हर्षल एकरे को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी की गंभीर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। तीन अलग-अलग दल तैयार किए गए। निरंतर 6 से 8 दिन सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चंद्रपुर शहर में प्रवेश करने वाले रहमतनगर, एमआईडीसी तथा पठानपुरा में संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पठाणपुरा से एक व्यक्ति सफेद रंग के वाहन पर हेलमेट लगाकर प्रवेश करने की जानकारी मिली। एपीआई एकरे ने एमआईडीसी मार्ग पर उसका पीछा कर उसकी दोपहिया को टक्कर मार दी। दौरान अज्ञात आरोपी सड़क किनारे गिर गया। लेकिन वह अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर भागते दौरान उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया। आरोपी ने जंगल में अपने कपड़े निकालकर रखे, जिसमें मिर्ची पाउडर का पैकेट भी था। घटना स्थल से पुलिस ने पल्सर वाहन जब्त कर पीएसआई सामलवार सहित टीम तैयार कर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना रवाना किए। जांच दौरान आंध्रप्रदेश से अज्ञात आरोपी संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर वर्धा जिले के शांतिनगर में एक घर में पहुंचे। जहां से आरोपी सूरज श्रीराम शेट्टी (कोरवन) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह कबूल किए। उसने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के साथ ही तेलंगाना राज्य, आंध्रप्रदेश में 16 जगह सेंधमारी, नागपुर व आदिलाबाद में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी से 1 लाख 38 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया।

Created On :   25 April 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story