राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा (NMMSS)" स्थगित अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन!

National Means-cum-Merit Scholarship Selection Test (NMMSS) Postponed now until May 15!
राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा (NMMSS)" स्थगित अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन!
राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा (NMMSS)" स्थगित अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद "राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS)" के लिए 2 मई 2021 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा" को, कोविड 19 की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नवीन तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक श्री ओ. एल. मंडलोई ने बताया कि NMMSS परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 15 अप्रैल थी, जिसे भी 15 मई 2021 तक बढ़ाया गया है। इच्छुक छात्र एमपी-ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12 हज़ार के मान से छात्रवृत्ति दी जाती है।

कक्षा आठवीं में अध्यनरत नियमित छात्र जिन्होंने कक्षा सातवीं में कम से कम "सी" ग्रेड प्राप्त किया है और जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रूपए से अधिक नहीं है, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।

Created On :   21 April 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story