नागपुर फूड एंड ड्रग्स विभाग की लेबोरेटरी में कर्मचारियों की कमी जल्द होगी दूर 

Nagpur Food and Drugs Department Laboratory will soon be short of staff
नागपुर फूड एंड ड्रग्स विभाग की लेबोरेटरी में कर्मचारियों की कमी जल्द होगी दूर 
नागपुर फूड एंड ड्रग्स विभाग की लेबोरेटरी में कर्मचारियों की कमी जल्द होगी दूर 

डिजिटल डेस्क,नागपुर। फूड एंड ड्रग्स विभाग नागपुर में लेबोरेटरी में कर्मचारियों की कमी जल्द पूरी होने वाले है। राज्य स्तर पर विभाग में नई भर्तियां की जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार है। प्रस्ताव की मंजूरी के लिए उच्च स्तरीय सचिव समिति की मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने विधानपरिषद में जानकारी दी है।

विधानपरिषद सदस्य प्रा.अनिल सोले ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था। विप सदस्य नागो गाणार, गिरीश व्यास, परिणय फुके व अन्य ने भी अन्न व औषधि विभाग के मामले में समस्याएं रखी। नागपुर में फूड एंड ड्रग्स विभाग की लेबोरेटरी में कर्मचारी नहीं होने के प्रश्न पर मंत्री शिंगणे ने बताया कि इस लेबोरेटरी को अप्रैल 2015 में सरकार ने मंजूरी दी थी। लेकिन इस लेबोरेटरी के लिए नए पदों के योजना प्रारुप को मंजूरी नहीं मिली। मंजूरी की कार्यवाही को विलंब हुआ। लिहाजा सितंबर 2017 में सरकार ने निर्णय लेकर औरंगाबाद की लेबोरेटरी से नागपुर की लेबोरेटरी में 7 कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया।

नागपुर की लेबोरेेटरी में काम कर रहे इन कर्मचारियों को अौरंगाबाद से वेतन भत्ता दिया जाता रहा। अन्य खर्चों का अधिकार सह आयुक्त अन्न व औषधि प्रशासन नागपुर को दिया गया। फिलहाल राज्य में अन्न और औषधि प्रशासन के विविध संवर्ग में 1183 पद मंजूर हैं। इनमें 103 तकनीकी पद लेबोरेटरी के लिए हैं। कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए 1560 पद भर्ती के संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है। वित्त विभाग में वह प्रस्ताव भेजा गया। इस नये पदभर्ती के प्रस्ताव में लेबोरेटरी के लिए 219 पदों का समावेश है। इन पदों की भर्ती के लिए उच्च स्तरीय सचिव समिति की मंजूरी आवश्यक है। वह मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। मंजूरी मिलते ही पद भर्ती के प्रस्ताव पर कार्यवाही होगी। 

Created On :   4 March 2020 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story