दवाओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे 12 मेडिकल स्टोर- जानिए पूरी जानकारी

Nagpur: 12 medical stores will be open 24 hours for medicines- know full information
दवाओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे 12 मेडिकल स्टोर- जानिए पूरी जानकारी
दवाओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे 12 मेडिकल स्टोर- जानिए पूरी जानकारी
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित ना हो मेयो-मेडिकल खुले हुए है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारु रूप से चल रही हैं ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी भी व्यक्ति को डरने की आवश्यकता नहीं है। विशेष बात यह है कि दिन में इन दिनों मेडिकल स्टोर पर कुछ समय भीड़ लगी दिखाई देती है जबकि दवाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर पर सहज ही उपलब्ध है। इन मेडिकल स्टोर की सूची जारी की जा रही है जिसके आधार पर स्थानीय लोग दवाओं की खरीदी कर सकते है। वहीं, जरुरत पड़ने पर दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते है लेकिन जरुरत होने पर ही फोन पर संपर्क करें। समय की गंभीरता को समझें। शहर के प्रत्येक आम नागरिक के िलए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) सभी के लिए चालू हैं।

जैन मेडिकल - जनता चौक - 9890589797
प्रिंस मेडिकोज - जनता चौक - 9970424282
गेटवेल फार्मेसी - गेटवेल हॉस्पिटल, धंतौली - 9373225505, 0712- 2462097
स्वाती मेडिकल स्टोर - मेडिकल कॉलेज परिसर - 9921220190
हार्दिक मेडिकल स्टोर - मेडिकल चौक - 8657443442
न्यूरोन फार्मेसी - धंतौली थाने के पीछे न्यूरोन अस्पताल - 7420009765
न्यूरोन फार्मेसी - न्यूरोन हॉस्पिटल, धंतौली - 8329876670
सिम्स फार्मेसी - सिम्स हॉस्पिटल, बजाज नगर - 9422802327
किंग्जवे फार्मेसी - किंग्जवे हाॅस्पिटल, कस्तूरचंद पार्क के पास - 8446546372, 7499913029
न्यू इरा फार्मेसी - टेलेफोन एक्सचेंज चौक के पास न्यू इरा हाॅस्पिटल - 9823601953
सेवेन स्टॉर फार्मेसी- नंदनवन, सेवेन स्टॉर हॉस्पिटल - 9970744454, 9822130398
व्होकहार्ट फार्मेसी - उत्तर अंबाझरी, व्होकहार्ट हॉस्पिटल - 8605704444, 9923563921

Created On :   26 March 2020 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story