जेएमएफसी के खाली बंगले में रखी मोटरसाइकिल तथा सीलिंग फैन की हुई चोरी 

Motorcycle and ceiling fan stolen from JMFCs vacant bungalow
जेएमएफसी के खाली बंगले में रखी मोटरसाइकिल तथा सीलिंग फैन की हुई चोरी 
पन्ना जेएमएफसी के खाली बंगले में रखी मोटरसाइकिल तथा सीलिंग फैन की हुई चोरी 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। स्थानांतरित जेएमएफसी के खाली बंगले की गैरेज का ताला तोडकर गैरेज के अंदर रखी मोटरसाइकिल तथा गैरेज में लगा सीलिंग फैन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में भृत्य दिवाकर तिवारी पिता हरिराम तिवारी उम्र ३२ वर्ष निवासी मडला हाल भृत्य न्यायालय पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि वह एसडीएम बंगले के पीछे किराए से रहता है। उसके कमरे में मोटरसाइकिल रखने की जगह नहीं है तो वह स्थानांतरित जेएमएफसी जसविता शुक्ला जो इंद्रपुरी कालोनी स्थित बंगले में रहतीं थीं उनके द्वारा खाली किए गए बंगले के गैरेज में मोटरसाइकिल रखकर दिनांक २९ अप्रैल २०२३ की रात्रि को ९ बजे गैरेज का गेट एवं ताला लगा दिया था। गैरेज में स्थानांतरित जेएमएफसी सीलिंग फैन भी रखा हुआ था जिसे उनको घर भेजना था। दूसरे दिन दिनांक ३० अप्रैल को सुबह ९ बजे जाकर देखा तो गैरेज में लगा हुआ ताला लटका हुआ था तथा गैरेज के अंदर जब देखा तो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-३५०९ कीमती करीब तीस हजार रूपए तथा पुराना सीलिंग फैन कीमतन लगभग एक हजार रूपए वहां नहीं था। भृत्य की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

Created On :   2 May 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story