नाबालिगों का होने जा रहा था विवाह, मंडप पर जा पहुंची टीम

Minors were going to get married, the team reached the pavilion
नाबालिगों का होने जा रहा था विवाह, मंडप पर जा पहुंची टीम
बाल विवाह रोका नाबालिगों का होने जा रहा था विवाह, मंडप पर जा पहुंची टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक ही दिन में दो परिवार के दो बेटे-बेटी का नागपुर जिले में बाल विवाह की तैयारी होने की खबर मिलने पर जिला बाल संरक्षण दस्ते ने पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया।  बाल विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी थी। मौके पर  वर-वधू के पहुंचने से पहले ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस दस्ते ने शादी के मंडप में दबिश दी। दोनों शादी में वर-वधु नाबालिग  थे।   जिला बाल संरक्षण दस्ते ने एक ही दिन में होने वाले दो बाल विवाह को रोका। 

दस्ता गठित कर िववाह स्थल पर भेजा
नागपुर जिले के बोकारा के छतरपुर इलाके में  वडार समाज की बस्ती है। इस बस्ती में  बाल विवाह होने जा रहा था। इसके बारे में सूचना  जिला महिला व बाल विकास विभाग को जानकारी मिलने पर जिला महिला व बाल विकास अधिकारी अपर्णा कोल्हे ने  बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठाण के नेतृत्व में दस्ता गठित कर सोमवार को सुबह विवाह स्थल पर भेजा। इस इलाके में एक परिवार के बेटे व बेटी और दूसरे परिवार के बेटे- बेटी का बाल विवाह होनेवाला था। दोनों बालविवाह को रुकवाया गया। बाल विवाह प्रतिबंधक कानून 2006 के तहत शादी की उम्र नहीं थी। इसके लिए लड़का व लड़की की उम्र के दस्तावेज लिए गए। दोनों  के माता-पिता से गारंटी पत्र लिया गया। कार्रवाई में संरक्षण अधिकारी विनोद शेंडे, साधना हटवार, उपनिरीक्षक राजेश खंडालकर, प्रकल्प अधिकारी मनीषा बुरचूडी, पर्यवेक्षक शर्मिला जाधव, सरपंच भाऊराव गोमासे, उपसरपंच अब्दुल वहीद, ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर नेहारे, विश्वास सोमकुवर, अमित तिवारी उपस्थित थे। 
 

Created On :   25 April 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story