- Home
- /
- कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्रों के...
कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्रों के आसपास 2400 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 में कोल कंपनियों के लिए हरित क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत कोयला क्षेत्रों के भीतर और आसपास 2400 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत 50 लाख से अधिक पौधे लगाए जायेंगे।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला खनन क्षेत्र में हरित अभियान जारी है और इस महीने की 15 तारीख तक ब्लॉक वृक्षारोपण, बांस की खेती और उच्च प्रौद्योगिकी युक्त खेती के जरिए करीब 1000 हेक्टेयर भूमि को हरित बनाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा है कि इन उपायों से 2030 तक अतिरिक्त वन और वृक्षारोपण के जरिए ढाई से तीन अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड को समायोजित करने के लिए पर्याप्त कार्बन सिंक सृजित करने के योगदान की भारत की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी करने में मदद मिलेगी।
Created On :   31 Aug 2022 5:58 PM IST