मौसम विभाग ने लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई

Meteorological Department expressed the possibility of rain and snowfall in Ladakh
मौसम विभाग ने लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई
जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई
हाईलाइट
  • घाटी में बढ़ सकती है बारिश और बर्फबारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रही है। वहीं मौसम कार्यालय ने गुरुवार रात से बारिशऔर बर्फबारी  होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा गुरुवार और शुक्रवार की रात के दौरान व्यापक रूप से रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश औऱ बर्फबारी  होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा इससे जोजिला दर्रा, मुगल रोड, बनिहाल-रामबन अक्ष, सिंथन टॉप पर सतही परिवहन अस्थायी रूप से बाधित हो सकता है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि 10 नवंबर तक बड़ी बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से 2.0 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 1.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। लेह कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 2.0 डिग्री नीचे और द्रास में माइनस 11.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 11.3, बटोटे में 4.1, बनिहाल में 1.2 और भद्रवाह में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   3 Nov 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story