माफिया सक्रिय, रात के अंधेरे में चल रहा रेत का अवैध कारोबार
डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव तहसील के गंगामसला,मोगरा,डाके प्रिपीं,शुक्लेश्वर लिमगांव,छत्रबोरगांव ,डुब्बाथडी,गव्हाणथडी, महातपुरी ,मजरंथ,सादोला, साडस चिंचोली ,हिवरा ब्रुज,सहित आदी गांव क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा नदी से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते रेत माफिया सक्रिय हो रहे हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रेत ले जाई जा रही है। इससे राजस्व का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं।
राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं। रेत माफियाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक अच्छी पकड़ है। इस कारण क्षेत्र मे अवैध उत्खनन कर सरकार का लाखों का राजस्व को चूना लग रहा है, वहीं अधिकारी भी इसे नजरअंदाज कर अनुचित लाभ ले रहे है । राजस्व विभाग की ओर से अवैध खनन करने वाले के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
विभिन्न इलाको में रेत के ढेर
रेत घाट बंद है किंतु अवैध रेत खनन शुरू है।माजलगांव शहर के विभिन्न बांधकाम निर्माण के सामने रेत के डेरे दिखाई दे रहे हैं। इस पर शहर पुलिस प्रशासन व राजस्व प्रशासन की अनदेखी हो रही है।
Created On :   19 April 2023 9:48 AM GMT