संघर्ष और मेहनत से जीवन कभी व्यर्थ नहीं जाता

Life is never wasted by struggle and hard work
संघर्ष और मेहनत से जीवन कभी व्यर्थ नहीं जाता
आनंदकुमार संघर्ष और मेहनत से जीवन कभी व्यर्थ नहीं जाता

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जीवन में आने वाले संकट पर मात करने की शक्ति इंसान को बड़ा बनाती है और संघर्ष, मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता। उसका फल जीवन में कभी न कभी मिलता है। यह विचार गणित विशेषज्ञ आनंद कुमार ने व्यक्त किए।  जेईई, नीट की बेहतर शिक्षा देने वाली चंद्रपुर की संस्था इंस्पायर की ओर से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने 15 जनवरी की देर शाम शकुंतला फार्म में सुपर 30 पटना के आनंद कुमार का मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ज्ञानदान का कार्य विश्व का सर्वोत्तम कार्य है। वहीं सांसद सांसद बालू धानोरकर ने कहा कि जो समय का सदुपयोग करेगा वही सफलता पाएगा। इस समय मंच पर डा. आशीष बदखल, इंस्पायर के संचालक प्रा. विजय बदखल आदि भी मौजूद थेे। इस दौरान 6000 विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।

आनंद कुमार का नाम शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर जाना जाता है और अत्यंत साधारण जीवन शैली वाले इस व्यक्ति ने चंद्रपुर के युवाओं और विद्यार्थियों पर अपने व्यक्तित्व की छाप छोड़ी है।  आनंदकुमार के हाथों शाइन आउट टैलेंट एक्सप्लोर परीक्षा के प्रथम 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उसी प्रकार इंस्पायर से जेईई की परीक्षा में प्रथम आने वाले विष्णु बराई, आकाश बिसवास, सार्थक माधमशेट्टीवार, विदर्भ से पांचवां और जिले से अव्वल महावीर खजांची, नीट में जिले से अव्वल परिमल पोटे, प्रज्वल पेटकर, हर्ष वडलकोंडा,  कोमल सुकारे, ऐश्वर्या सोनकुसरे, आदित्य टेंभुरकर को सम्मानित किया गया। अवसर पर नासीर खान, राकेश नगराले, लक्ष्मी वनकर, रिद्धि तिवारी, प्रिया दुदानी, काजल जेठवानी, मेघा दखने, अनिता राजूरकर, स्वप्निल चिमूरकर, ज्योत्सना बोबडे, नूर शेख, प्रदीप नगराले, संदीप पोटे, स्वप्निल वालके, मंगल दुबे, मधुकर राजूरकर, आकाश देशकर, सुरेश मेश्राम और पपीता जुमडे उपस्थित थे।
 
 

Created On :   17 Jan 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story